Ravi Kishan Files Nomination: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन ने पर्चा भरने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा की
Ravi Kishan Files Nomination: उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट गोरखपुर से भोजपुरी एक्टर रवि किशन (Bhojpuri Actor Ravi Kishan) ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे भी पहले गोरखपुर में रवि किशन ने श्री गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में माननीय मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ से भेंट कर नामांकन से पूर्व आशीर्वाद प्राप्त किया.
इससे पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार से हर एक घर, हर व्यक्ति और वंचितों को लाभ मिला है. इसके साथ ही एक्टर से नेता बने रवि किशन ने कहा कि विपक्ष के बारे में भूल जाइए. विपक्ष का कोई नामोनिशान नहीं है, क्योंकि जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने कभी गरीबों के लिए काम नहीं किया.
मोदी-योगी के नाम पर वोट
उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ गोरखपुर के लोगों के लिए काम करना चाहता हूं. लोग नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट देंगे। मैंने पिछले पांच सालों से गोरखपुर के लोगों के लिए काम किया है.
5 बार योगी आदित्यनाथ ने जीता है चुनाव
माना जाता है कि गोरखपुर लोकसभा सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर की है, क्योंकि योगी आदित्यनाथ यहां से लगातार 5 बार सांसद रहे हैं. इसके बाद वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने चुनाव जीत कर बड़ा उलटफेर किया था. यह अलग बात है कि लोकसभा चुनाव 2019 में गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. एक बार फिर वह मैदान में हैं.
नामांकन से पहले मंदिर में की पूजा
गोरखपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन ने पर्चा भरने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा की. भाजपा ने भोजपुरी फिल्मस्टार रवि किशन को गोरखपुर लोकसभा सीट से फिर से मैदान में उतारा है. यह सीट 2019 के चुनावों के बाद से उनके पास है.
यह भी पढ़ें : Manoj Bajpayee 100th Film: मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है ‘भैया जी’, एक्टर ने कहा- ‘कभी सोचा नहीं था’