7th Phase Voting 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और आखिरी चरण का मतदान शनिवार (01 जून) को जारी है. इसके परिणाम 4 जून को आने है. लोकतंत्र के इस अंतिम पर्व में जनता ने अपनी हिस्सेदारी बखूबी निभाई है.
01 जून, 2024
7th Phase Voting Pic: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार (01 जून) को 7 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है.
क्यों हुआ यह पर्व खास?
पीएम की वाराणसी सीट की वजह भी यह चरण एक अमह भूमिका रखता है. साथ ही इस पर्व में कई खूबसूरत तस्वीरें भी निकलकर आती हैं. यहां तस्वीरें इस पर्व को बनाती हैं खास.
यह भी पढ़ें : INDIA Bloc Meeting: I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक आज, जानिए कौन-कौन नहीं होगा शामिल?