Shekhar Suman Joins BJP : संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नवाब जुल्फिकार अहमद का किरदार निभाने वाले शेखर सुमन ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है.
07 May, 2024
लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन मंगलवार को यहां भाजपा में शामिल हो गए. निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ से अभिनय की दुनिया में वापसी करने वाले बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया के एक्टर शेखर सुमन ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. नई दिल्ली में BJP में शामिल होने के बाद अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि मैं इसको राजनीति और अपने आपको राजनेता नहीं मानता हूं. मैं अभिनेता ही रहूंगा, लेकिन हमारा एक सामाजिक दायित्व है. उसके तहत हम क्या कर सकते हैं ये सोच कर मैं यहां आया हूं.
कांग्रेस में हो रहा था उत्पीड़न
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि हम बाहर बैठ कर बहुत सारी बातें करते रहते हैं. हमें व्यवस्था में शामिल होने की और अंदर से उसे देखने परखने की जरूरत है. आखिरकार हमें अपने देश को विकसित और वैश्विक पटल पर देखना है. हमें गर्व महसूस करना है कि हम भारतीय हैं. बता दें कि अभिनेता शेखर सुमन दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए.
वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने शेखर सुमन के साथ भाजपा ज्वाइन की. उन्होंने कहा कि यह भी कहा जा रहा है कि आज वह यहां केवल मोदी की गारंटी के कारण हैं. एक राम भक्त होने के नाते मैं कांग्रेस में और अधिक उत्पीड़न नहीं झेल सकती. कांग्रेस में मुझे एक सनातनी और भगवान राम का भक्त होने के लिए लगातार दंडित किया गया.
पार्टी में हुआ विरोध
कांग्रेस के मीडिया विभाग के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक ऱाधिका खेड़ा ने पार्टी के छत्तीसगढ़ कार्यालय में एक अन्य नेता के साथ विवाद के कुछ दिनों बाद रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे अपने इस्तीफे में राधिका खेड़ा ने यह भी कहा कि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर की यात्रा के लिए पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऱाधिका खेड़ा और शेखर सुमन दोनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राष्ट्रीय मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यहां मुख्यालय में भगवा में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें : ‘मुसलमानों को मिलना चाहिए आरक्षण’, लोकसभा चुनाव के बीच Lalu Yadav ने खेला बड़ा दांव