UGC-NET Exam Postponed : यूजीटी नेट की 15 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. NTA ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति, पोंगल और अन्य त्योहार की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया है.
UGC-NET Exam Postponed : 15 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली यूजीसी-नेट की परीक्षा को नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने नोटिस जारी करके परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यह फैसला पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों की वजह से लिया गया है. फिलहाल यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर नई तारीखों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उन्होंने यह बताया है कि परीक्षा की तारीख का एलान जल्द किया जाएगा. स्टूडेंट्स के हक में फैसला लेते हुए यूजीसी ने परीक्षा को स्थगित कर दिया है.
पत्र लिखकर की परीक्षा स्थगित करने की मांग
तमिलनाडु उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र को लिखकर आग्रह किया था कि 14-16 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं को पोंगल की वजह से री-शेड्यूल कर दिया जाए. उन्होंने पत्र में लिखा था कि एनटीए ने यूजीसी 3 से 16 जनवरी तक परीक्षा को निर्धारित किया. लेकिन 14 जनवरी को पोंगल और 15 जनवरी को तिरुवल्लवुर दिवस (मट्टू पोंगल) और 16 को किसान दिवस (उझावर थिरुनल या कनुम पोंगल) है. एनटीए ने परीक्षा को स्थगित करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि नई जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in और https://ugenet.nta.ac.in पर अपडेट लेते रहें.
15 जनवरी को होता इन विषयों का एग्जाम
15 जनवरी, 2025 को 17 सब्जेक्ट का एग्जाम होने वाला था जिनमें मुख्य रूप से जनसंचार एवं पत्रकारिता, संस्कृत, उर्दू, कोंकणी, मलयालम, नेपाली, जापानी, लोक साहित्य, कानून, महिला अध्ययन, पर्यावरण विज्ञान, भारतीय ज्ञान प्रणाली, अपराध विज्ञान और इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान शामिल थे. बता दें कि परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित होती जिसमें पहले हिस्से में 100 नबंर की परीक्षा होती जिसमें 50 सवाल पूछे जाते हैं, जबकि दूसरे हिस्से में 200 नंबर की परीक्षा होती जिसमें 100 सवालों के बारे में परीक्षार्थी को उत्तर देना पड़ता है. साथ ही यूजीटी-नेट के एग्जाम में गलत उत्तर देने पर कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- उनके पास मणिपुर का दौरा करने का समय नहीं