Meghalaya Govt School News: मेघालय सरकार ने आगामी सत्र से स्कूली पाठ्यपुस्तकों में QR कोड को शुरू करने का फैसला लिया है.
10 July, 2024
Meghalaya Govt School News: मेघालय सरकार शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. मेघालय सरकार स्कूली पाठ्यपुस्तकों में QR कोड को जोड़ने जा रही है. सरकार की इस पहल से QR कोड को स्कैन कर छात्र अपने विषय से संबंधित अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिक्षा सचिव ए. मारक के अनुसार इस पहल का उद्देश्य छात्रों के कौशल और प्रतिभा को बढ़ाना है.
कैसे काम करेगा QR कोड
QR कोड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले स्कूली बच्चों को पाठ्यपुस्तकों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. स्कैन करने के बाद एक एप्लीकेशन खुलेगा. इसके बाद एक व्याख्यात्मक वीडियो लोड होगा. इस वीडियो को खोलने पर छात्रों को अध्याय के बारे में जानकारी मिलेगी. छात्र अपने अध्याय के बारे में जो कुछ भी जानना चाहेंगे उन्हें हर प्रकार की जानकारी वीडियो के माध्यम से ही मिल जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने की इस पहल की प्रशंसा
मेघालय सरकार में शिक्षा मंत्री रक्कम ए. संगमा ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों में क्यूआर कोड को शामिल करने की इस पहल की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन जैसे पाठ्यपुस्तकों में क्यूआर कोड को जोड़ने का उद्देश्य अतिरिक्त संसाधनों तक आसान पहुंच प्रदान करके छात्रों की शिक्षा को बढ़ाना है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस पहल से गांव के छात्रों को लाभ होगा. गांवों में अक्सर ट्यूशन सुविधाओं की कमी होती है, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी होती है. इस पहल से उनकी परेशानी का समाधान होगा.