Kota News: देश भर से युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आते हैं. कोटा में इस साल नौ छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है. सबसे हालिया मामला 30 अप्रैल को सामने आया.
30 May, 2024
Kota Coaching Student Suicide: राजस्थान के कोटा में शहर में छात्रों के बीच डिप्रेशन और सुसाइड केस बढ़ रहे हैं जिससे देशभर चिंता बढ़ गई है. राजस्थान की कोटा पुलिस ने मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से जुड़ी चीजें देखने वाले छात्र-छात्राओं की पहचान के लिए कंपनी के साथ करार किया है, ताकि समय रहते इसे रोका जा सके. पुलिस का दावा है कि हफ्ते भर पहले हुए करार के बाद से उसने कोटा में झुंझुनू के एक छात्र को आत्महत्या करने से रोक दिया.
आत्महत्या के कोटा में कई मामले दर्ज
देश भर से युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आते हैं. कोटा में इस साल नौ छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है. सबसे हालिया मामला 30 अप्रैल को सामने आया. साल 2023 में, शहर में कोचिंग ले रहे छात्रों की आत्महत्या के 26 मामले दर्ज किए गए, जो अब तक सबसे ज्यादा है. हालांकि, करार के तहत मेटा न केवल शहर, बल्कि पूरे राजस्थान के साथ ऐसी जानकारी शेयर करेगा.
पुलिस नें सुसाइड रोकने के लिए उठाया कदम
कोटा में सुसाइड रोकने के प्रयास के तहत पुलिस से बातचीत करके पता चला कि मेटा से मिली जानकारी पर काम करने के लिए शहर के अभय कमांड सेंटर में आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में 24 घंटे काम करने वाली एक टीम तैनात की गई है. ये टीम संबंधित इलाके की पुलिस को सूचना देगी, ताकि वह समय पर इसे रोक सके. इस मॉडल को कोटा पुलिस प्रदेश में लागू कर दी गई है. पिछले 3 दिनों से यह सिस्टम शहर में लागू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पुरी में भगवान जगन्नाथ के उत्सव के दौरान हुआ विस्फोट, 15 लोग घायल