CUET UG: CUET-UG की परीक्षा जो दिल्ली केंद्र के लिए 15 मई को होनी थी, उसकी तारीखों में बदलाव किया जा चुका है, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गई है. यह निर्णय लिया है.
15 May, 2024
CUET UG: दिल्ली में 15 मई को होनी वाली CUET-UG की परीक्षा अब 29 मई को होगी, जिसको लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने एक बयान जारी किया है. दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में 15 मई को होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) को कुछ वजाहों से स्थगित कर दिया गया है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसियों का यह भी कहना है कि परीक्षा अब दिल्ली में 29 मई को होगी और अभ्यर्थियों के लिए रिवाइज्ड एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
NTA ने जारी किया बयान
NTA ने एक बयान में कहा कि सभी संबंधित अभ्यर्थियों और स्टेकहोल्डर्स को सूचित किया जा रहा है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा पेपर (केमिस्ट्री-306, बायोलॉजी-304, इंग्लिश-101 और जनरल टेस्ट- 501), जो पहले 15 मई 2024 को निर्धारित की गई थी, केवल दिल्ली भर के केंद्रों में अभ्यर्थियों के लिए स्थगित कर दिया गया है. 15 मई को होने वाली परीक्षा गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा सहित देश भर के सभी शहरों और विदेशों में आयोजित की जाएगी. NTA ने कहा कि दिल्ली सहित सभी केंद्रों पर 16, 17 और 18 मई को निर्धारित परीक्षाएं तय कार्यक्रम के तहत होंगी.
ट्वीट के जरिए मिली जानकारी
बात अगर बाकी शहरों में परीक्षाएं की करें तो वहां निर्धारित समय पर ही परीक्षा आयोजित की जाएंगी. संशोधित एडमिट कार्ड संबंधित उम्मीदवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यह परीक्षा रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के लिए निर्धारित की गई थी. नई परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. साथ ही NTA ने CUET UG के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा की ट्वीटर पोस्ट के साथ जानकारी भी दी, जिसमें परीक्षा 21, 22, 23, 24 और 25 मई को गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा सहित सभी शहरों में आयोजित की जाएगी. दिल्ली (Delhi) में निर्धारित तिथियों पर परीक्षाएं यथावत होंगी. केवल 15 मई होने वाली परीक्षा 29 को आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें : CBSE Board ने इस साल नहीं जारी की टॉपर की लिस्ट, जानिए आखिर क्या है वजह