12 Feb 2024
पीएम मोदी ने सोमवार को दिल्ली में रोजगार मेले के तहत 1 लाख से ज्यादा कर्मियों को नियुक्ति-पत्र बांटे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम ने दिल्ली में समेकित कर्मयोगी भवन परिसर के पहले फेज का शिलान्यास भी किया। इस परिसर का उद्देश्य मिशन कर्मयोगी की अलग-अलग शाखाओं के बीच तालमेल और सहयोग को बढ़ावा देना है।
880 से ज्यादा ई-लर्निंग कोर्स उपलब्ध
नवनियुक्त युवा अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों जैसे राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, रक्षा मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जनजातीय मामलों के मंत्रालय और रेलवे मंत्रालय में अलग-अलग पदों पर भर्ती होकर सरकार में शामिल होंगे। नवनियुक्तों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के जरिए खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां ‘कहीं भी किसी भी को डिवाइस’ सीखने के लिए 880 से ज्यादा ई-लर्निंग कोर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
भर्ती की प्रक्रिया को बना दिया गया पारदर्शी
वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(United Progressive Alliance) के 10 सालों की तुलना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने डेढ़ गुना ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं। पीएम ने पहले रही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौरान नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक बहुत लंबा समय लगता था। इसका फायदा उठाकर ‘रिश्वत का खेल’ भी जमकर होता था। हमने भारत सरकार में भर्ती की प्रक्रिया को अब पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है। इतना ही नहीं, सरकार का बहुत जोर है कि भर्ती प्रक्रिया एक तय समय के अंदर पूरी कर ली जा सके।