Odisha matric exam: रविवार यानी 26 मई को ओडिशा में 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था जिसमें ओडिशा में रहने वाले एक टैक्सी ड्राइवर के बेटे आशुतोष साहू ने 10वीं बोर्ड एग्जाम में 92 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं.
28 May, 2024
Odisha 10th result: ओडिशा के कटक में एक टैक्सी ड्राइवर के बेटे आशुतोष साहू को दसवीं की परीक्षा में 92 फीसदी अंक मिले हैं. परीक्षा के नतीजे रविवार को आए. आशुतोष के पिता बेहद खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि आशुतोष बड़ा होकर डॉक्टर बनने का सपना पूरा करेगा. आशुतोष की मां को अपने बेटे पर गर्व है. वे उसकी कड़ी मेहनत की तारीफ करती हैं.
आशुतोष करेगा मेडिकल के लिए प्रीपेयर
छात्र आशुतोष साहू ने कहा, ‘बहुत-बहुत खुश हूं सर, मेहनत तो मैं छह से आठ घंटे करता था. जो मेरा परसेंटेज कम रहा गया है इसलिए मैं सोच रहा हूं कि आखिरकार मेरी मेहनत थोड़ी कम रह गई थी और कुछ गलती हुई है तो आगे देखेंगे. फिर छात्र आशुतोष से पूछा गया कि-
सवाल: आगे के लिए क्या सोचा है?
जवाब: आगे के लिए अब तो मेरा मैट्रिक का रिजल्ट आया है. मैंने 12वीं की तैयारी शुरू कर दी है. उसके बाद 12वीं में एडमिशन होगा. फिर मेडिकल के लिए मैं प्रीपेयर हो जाऊंगा.’
डॉक्टर बनने में पिता करेंगे हर संभव मदद
आशुतोष के पिता अशोक साहू ने बताया, ‘मैं एक टैक्सी ड्राइवर हूं और मेरे पास सीमित साधन हैं. उसी से मैं उसे पढ़ा पाया हूं. अभी तक कोई समस्या नहीं हुई है. मेरा सपना है कि वो डॉक्टर बने और इसके लिए मैं यह मदद करने की कोशिश करूंगा, कि उसे पैसों की कोई दिक्कत न हो.’ आशुतोष की मां हाउसवाइफ हैं. उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. वे उसकी कड़ी मेहनत की तारीफ करती हैं.
आशुतोष की कामयाबी है प्रेरणा का स्रोत
आशुतोष की मां ने कहा, ‘मैं इतनी खुश हूं कि मैं खुद को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. उसने अच्छे से पढ़ाई की, उसके शिक्षकों ने भी उसकी बहुत मदद की. वह दिन में पढ़ाई करता था और देर रात तक जागकर भी पढ़ाई करता था. वह हमें सो जाने के लिए कहता था और रात में दो-तीन बजे तक पढ़ाई करता था.’ आशुतोष की कामयाबी प्रेरणा का स्रोत है. ये बुलंद हौसले के साथ चुनौतियों का सामना करने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की मिसाल है.
यह भी पढ़ें: Odisha Board 10th Result 2024: ओडिशा BSE ने घोषित किया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानिए कहां देख सकेंगे