NEET-PG: राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने शुक्रवार को NEET-PG 2024 के लिए नई तारीखों का एलान किया है. NEET-PG 2024 की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
05 July, 2024
NEET-PG: राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने शुक्रवार को NEET-PG की दोबारा परीक्षा कराने के लिए एक नई तारीख का एलान किया है. अब NEET-PG की परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस प्रवेश परीक्षा को 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. इस बार नीट पीजी की परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी.
पहले 23 जून को आयोजित होने वाली थी परीक्षा
NEET-PG की परीक्षा पहले 23 जून को आयोजित होने वाली थी, लेकिन इस परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट मिले थे. इसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था. विपक्षी दलों ने भी सरकार पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था.
क्या है NEET-PG
यहां पर बता दें कि मेडिकल के पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए NEET-PG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट) का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा को हर साल आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा के जरिए MBBS स्टूडेंट्स देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और MD (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) जैसे कोर्सेज में अपना दाखिला ले सकते हैं.