NEET 2024 : नीट परीक्षा में कथित पेपर लीक और कदाचार के मामलों की सीबीआई से जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.
14 June, 2024
NEET 2024: सुप्रीम कोर्ट ने 5 मई को आयोजित NEET-UG 2024 परीक्षा में कथित पेपर लीक और कदाचार के मामलों की सीबीआई से जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इस मामले में केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से जवाब मांगा है.
जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की अवकाश पीठ ने इस मामले में बिहार सरकार और सीबीआई से भी दो हफ्ते के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. इन मामलों को पहले की याचिकाओं के साथ जोड़ दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी जब शीर्ष अदालत गर्मी की छुट्टियों के बाद कामकाज शुरू करेगी.
काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इन्कार
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अहम सुनवाई में गुरुवार को सफल कैंडिडेट्स को MBBS, BDS और दूसरे कोर्स में एडमिशन देने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया था. आपको बता दें कि NTA देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में MBBS, BDS, आयुष और बाकी कोर्स में दाखिले के लिए नीट-यूजी परीक्षा आयोजित करता है.