Haryana Students: हरियाणा में फरीदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं की टीम ने प्रदूषण से निपटने के लिए एक मशीन तैयार की है, जिसका इस्तेमाल थ्रीडी प्रिंटिंग के लिए किया जा सकता है.
10 May, 2024
Haryana Students: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है, जिसका असर सीधे हमारी सेहत पर पढ़ता है. लेकिन इस बड़ी समस्या का समाधान मिल गया है. दरअसल, फरीदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं की टीम ने बड़ी पहल की है, जिसमें बच्चों ने एक ऐसी मशीन बनाने का दावा किया है जो प्लास्टिक को फिलामेंट में रीसाइकल करती है जिसका इस्तेमाल थ्रीडी प्रिंटिंग के लिए किया जा सकता है. ये मशीन प्रदूषण से निपटने में मददगार साबित हो सकती है.
मशीन को बनाने में कितना समय लगा?
पिछले आठ महीनों से प्रोजेक्ट पर काम करने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि मशीन को बनाने में उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इस मशीन को वेस्ट से बेस्ट बनाने में स्कूल बच्चों को काफी महनत भी करनी पड़ी. स्कूली बच्चों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमें इस मशीन को बनाने में काफी सारी चुनौतियां का सामना भी करना पड़ा. उसके अलावा हमारी बोर्ड की परीक्षा उसी समय थी, तो टाइम मैनेज करना थोड़ा सा मुश्किल था, पर फिर भी हमने वो कर लिया.
स्कूल प्रशासन ने प्रोजेक्ट की सराहना की
स्कूल प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की कोशिशों की तारीफ की और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में प्लास्टि पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए मशीन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही स्कूल प्रशासन ने बताया कि बच्चों के इस प्रोजेक्ट में हमें काफी फायदे भी देखने को मिले.
यह भी पढ़ें : Colin Munro: ‘क्रिकेट को अलविदा कहने का यह सही समय’, कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास