मध्य प्रदेश आबकारी विभाग ने 12 वीं पास लोगों के लिए सुनहरा मौका दिया है. विभाग ने आबकारी कांस्टेबल की भर्ती निकाली है. मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
Madhya Pradesh Excise Constable: मध्य प्रदेश आबकारी विभाग ने 12 वीं पास लोगों के लिए सुनहरा मौका दिया है. विभाग ने आबकारी कांस्टेबल की भर्ती निकाली है.मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अभ्यर्थी 15 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को आवेदन में सुधार करने के लिए अंतिम मौका 6 मार्च 2025 तक दिया गया है.विभाग ने 248 रिक्तियों के लिए भर्तियां निकाली है.
इस भर्ती के लिए परीक्षा 5 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी.इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 12 पास होना जरूरी है. अभ्यर्थी की आयु 01.01.2024 को 18 वर्ष से कम एवं 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. प्रदेश से बाहर के अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी.
परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम से पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न हाईस्कूल स्तर के होंगे. सामान्य एवं तार्किक ज्ञान 40 अंकों के, बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरूचि से 30 अंकों और विज्ञान एवं सरल अंक गणित से 30 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.इसके लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी/ एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन उम्मीदवारों (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए) के लिए 250 रुपये है.
ये भी पढ़ेंः बंपर भर्ती : डाक विभाग में बिना लिखित परीक्षा पाएं नौकरी, अंकों के आधार पर बनेगी मेरिट, जल्द करें आवेदन