Odisha News : ओडिशा के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले के रहने वाले प्रकाश कुमार बिसोयी ने यूट्यूब ट्यूटोरियल के जरिए तैयारी शुरू की और आईआईटी-जेईई परीक्षा में 3,000वीं रैंक हासिल कर परीक्षा पास कर ली.
09 April, 2024
Odisha News : ओडिशा के मल्कानगिरी में एक छोटे किसान के बेटे ने यूट्यूब वीडियो से पढ़कर आईआईटी-जेईई की परीक्षा पास की है. छोटे किसान होने के कारण घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो की वजह से युवक किसी प्राइवेट कोचिंग नहीं ले पाया. लेकिन तमाम समस्याएं होने के बाद भी छात्र ने आईआईटी-जेईई एग्जाम पास कर लिया. आईआईटी-जेईई परीक्षा पास करने वाले छात्र प्रकाश बिसोयी ने कहा कि मैंने अपनी पढ़ाई कोरापुट डीएवी गवर्नमेंट कॉलेज से पूरी की है और फिर मेरी इच्छा थी कि मैं आईआईटी का एग्जाम पास करूं. लेकिन पैसे की प्रॉब्लम की वजह से मैं कोचिंग नहीं ले पाया फिर मैंने यूट्यूब से ही पढ़ाई शुरू की.
मैं भविष्य में साइंटिस्ट बनना चाहता हूं : प्रकाश बिसोयी
बिसोयी ने आगे कहा कि यूट्यूब से पढ़ाई कर और काफी कोशिश के बाद मैंने परीक्षा पास कर ली. छात्र ने कहा कि मेरे पिता किसान हैं तो कोचिंग के लिए पैसे देने में बहुत परेशानी हुई तब मैंने यूट्यूब से पढ़ाई शुरू की और एग्जाम क्लियर कर दिया. अब मेरा सपना है कि आईआईटी वारंगल, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर और मद्रास में एडमिशन लेकर मैं भविष्य में साइंटिस्ट बनूं और इसके बाद इसरो का एग्जाम दूंगा और गेट क्लियर करूंगा.
मेरा बेटा पढ़कर बड़ा आदमी बनना चाहता है : प्रकाश के पिता
ओडिशा के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले के रहने वाले प्रकाश कुमार बिसोयी ने यूट्यूब ट्यूटोरियल के जरिए खुद ही तैयारी शुरू की और आईआईटी-जेईई परीक्षा में 3,000वीं रैंक हासिल की. इस दौरान बिसोयी के पिता ने कहा कि मेरा बड़ा बेटा पढ़ लिखकर खूब आगे जाना चाहता है, मेरी छोटी खेतीबाड़ी है तो मैं पढ़ा नहीं पाया और पैसा भी दे नहीं पाया. लेकिन इसके बाद भी मेरे बेटे ने यूट्यूब में देखकर पढ़कर आईआईटी जेई में अच्छी रैंक हासिल कर ली. अब उसका सपना वैज्ञानिक बनने का है. उन्होंने कहा कि सरकार की सहायता मिल जाए तो बड़ा बेटा वैज्ञानिक बन जाएगा और हमारे गांव के सभी लोग भी ऐसा ही चाहते हैं.
सीमित संसाधनों में पढ़ाई कर किया एग्जाम क्वालिफाई
आपको बताते चलें कि प्रकाश ने अपनी स्कूली शिक्षा उदुलीबेड़ा अपग्रेडेड स्कूल से प्राप्त की है. सीमित संसाधनों के बावजूद प्रकाश ने 2016 में गनीगा हाई स्कूल से अपनी बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक हासिल किए और उसके बाद उन्होंने बलदियागुडा हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की और बारहवीं में 65 प्रतिशत अंक हासिल किए. बाद में उन्होंने कोरापुट के डीएवी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की, जहां उन्होंने 95 फीसदी के प्रभावशाली स्कोर के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- Eid 2024 : सऊदी अरब में कब दिखेगा ईद का चांद और भारत में कब मनाया जाएगा त्योहार? पढ़ें फुल डिटेल्स