Tamil Nadu Board 10th Result 2024: तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली के चिन्ना इलुपुर इलाके के गवर्नमेंट ट्राइबल रेसीडेंशियल स्कूल में पढ़ने वाली धनुषा 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में स्कूल टॉपर बनी हैं.
16 May, 2024
Tamil Nadu Board 10th Result 2024: तमिलनाडु की रहने वाली धनुषा ने कुछ ऐसा कर दिखाया है. जिसने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे स्कूल को उनपर गर्व है. तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली के चिन्ना इलुपुर इलाके के गवर्नमेंट ट्राइबल रेसीडेंशियल स्कूल में पढ़ने वाली धनुषा 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में स्कूल टॉपर बनी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने गणित के विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. सिल्लैयूर के एक गांव में रहने वाली धनुषा 10वीं क्लास की सार्वजनिक परीक्षा में कुल 450 अंक हासिल किए हैं.
धनुषा की मां करती हैं खेती
धनुषा ने कहा कि जब उन्होंने परिक्षा दी थी तो उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें हर विषय में 100 में से 100 नंबर मिलेंगे, लेकिन वह सिर्फ गणित में ही पूरे नंबर हासिल कर सकीं. बता दें कि धनुषा की मां रतिका काजू की खेती करती हैं. उनकी मां ने कहा कि वह अपनी बेटी के सपनों को साकार करने के लिए सब कुछ करेंगी. धनुषा ने बताया कि वह सिल्लैयूर में रहती हैं और उनका स्कूल चिन्ना इलुपुर में है और यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर है. उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने सभी टीचरों को मदद करने के लिए धन्यवाद दिया.
पास प्रतिशत 91.55 प्रतिशत किया गया दर्ज
बता दें कि वर्ष 2023-24 की परीक्षा के लिए 926673 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 908080 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जबकि 18593 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया था. 818743 छात्र-छात्राओं ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास कर ली है और पास प्रतिशत 91.55 प्रतिशत दर्ज किया गया. जारी आंकड़ों के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 422591 लड़कियों ने परीक्षा दी है और इसके साथ ही उत्तीर्ण प्रतिशत 94.53% है. वहीं, 396152 लड़को ने परीक्षा पास की है और पास प्रतिशत 88.58% रहा.
यह भी पढ़ें : बिहार की इन सीटों पर पांचवें चरण में होगा खेल, नए ‘योद्धा’ दे रहे पुराने को टक्कर