CBSE Result 2024: सीबीएसई ने लाखों छात्रों को जानकारी दी है कि वह 20 मई के बाद कभी भी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है.
03 May, 2024
CBSE Result 2024 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) के अंतर्गत 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले देशभर के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीएसई की अधिकारियों की मानें तो 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों का एलान 20 मई के बाद हो सकता है.
CBSE Result 2024 परीणाम को लेकर सीबीएसई ने दी ताजा जानकारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वींऔर 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद घोषित कर सकता है. सीबीएसई के अधिकारियों ने शुक्रवार यह जानकारी दी. यह स्पष्टीकरण परीक्षा परिणाम की घोषणा की अटकलों के बीच आया है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार समेत करीब-करीब सभी राज्यों ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. ऐसे में सीबीएसई भी अब परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुटा हुआ है.
CBSE Result 2024 लोस चुनाव के मद्देनजर जल्द कराई गई थीं परीक्षाएं
इस बीच सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोट में कहा कि सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के नतीजे 20 मई के बाद घोषित होने की संभावना है. दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-अप्रैल के बीच आयोजित की गईं थीं. दरअसल, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी तक आयोजित की गई थीं. इस वर्ष लोकसभा चुनाव का विशेष ध्यान रखा गया था. खासकर यूपी समेत सभी राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीख इसी के मद्देनजर घोषित की थीं.
CBSE Result 2024 लाखों छात्रों ने दी थी परीक्षा
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई थीं. इसके बाद से लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सीबीएसई ने जानकारी मुहैया कराई है कि 20 मई के बाद कभी भी 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- मायावती ही रोक सकती हैं BJP को, भतीजे आकाश का दावा; कहा- सीतापुर रैली में दिए गए बयान पर नहीं मांगेंगे माफी