31 March, 2024
Board 10th Board Result Declare: 10वीं का परिणाम जारी होने के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर डायरेक्ट लिंक भी एक्टिव हो गया है. यहां पर परीक्षार्थी अपना परिणाम जान सकते हैं.
Board 10th Board Result Declare: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम रविवार (31 मार्च, 2024) को जारी कर दिया. इच्छुक लोग results.biharboardonline.com 2024 पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. इसके साथ-साथ छात्र-छात्राएं और अभिभावक बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर भी विजिट करके अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर सामने होगा. इसके अलावा, परीक्षार्थी वेबसाइट के पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Board BSEB 10th Result 2024: आदर्श रहे तीसरे स्थान पर
गौरतलब है कि 10वीं परीक्षा का परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया. BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने खुद परिणाम जारी किया. परिणाम के अनुसार, पूर्णिया जिले के शिवांकर कुमार ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है, जबकि समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर रहे. इसके साथ ही 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80.00 प्रतिशत अधिक छात्र सफल रहे. टॉप करने वाले शिवांकर के 82.91 प्रतिशत नंबर आए हैं. आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र को एक लाख रुपये और लैपटॉप, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले 70,000 रुपये नकद और एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा.
Bihar Board BSEB 10th Result 2024: डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने लिया था भाग
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 82.91% है, जबकि कुल 16,64,252 छात्रों में से 13,79,842 उत्तीर्ण हुए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 से 23 फरवरी 2024 के दौरान किया था. समिति ने इस बात का भी ध्यान रखा था कि परीक्षा के बीच लोकसभा चुनाव की तारीखों नहीं आए. इसके बाद 31 मार्च, 2024 को बिहार बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया. इसके साथ ही कोई भी परीक्षार्थी लिंक results.biharboardonline.com पर जाकर परिणाम चेक कर सकता है.