Bihar Board 12th Results: बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, बोर्ड ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित किए हैं.
Bihar Board 12th Results: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) का आज यानी 23 मार्च 2024 को रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर ने अपने कार्यालय से प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित किए हैं. इंटमीडिएट परीक्षा में 87.21 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com की वेबसाइट पर जा सकते हैं. बिहार बोर्ड ने परिणाम के साथ साथ टॉपर्स की लिस्ट और जिलेवार बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की भी एक सूची जारी की है.
1500 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12वीं के एग्जाम 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक राज्य भर में 1500 से अधिक केंद्रों पर कंडक्ट करवाए थे. वहीं, अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है और अब स्टूडेंट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. पिछले साल बिहार में 80.15 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे और अबकी बार 87.21 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.