Aryan Shukla World Record News: महाराष्ट्र में नासिक के दिल्ली पब्लिक स्कूल के 8वीं क्लास के छात्र आर्यन शुक्ला ने मानसिक रूप से पांच अंकों की 50 संख्याओं को जोड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
10 April, 2024
Aryan Shukla World Record News: आर्यन शुक्ला ने इस साल फरवरी में इटली के मिलान में इटालियन टीवी शो, ‘लो शो देई रिकॉर्ड’ में ये मुकाम हासिल किया. अपनी इस उपलब्धि पर आर्यन शुक्ला (गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) का कहना है कि इस वक्त मैं मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड कप 2022 जीतकर मेंटल कैलकुलेशन का वर्ल्ड चैंपियन हूं, जो जर्मनी में आयोजित किया गया था. इससे पहले वर्ष 2024 में मैंने 50 पांच अंकों की संख्याओं को मानसिक रूप से 25.19 सेकंड में जोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
पिता ने कहा, बेटे पर है गर्व
उधर, आर्यन छह साल की उम्र से मेंटल कैलकुलेशन तकनीकों की प्रैक्टिस कर रहे हैं. उधर, इस पर पिता नितिन शुक्ला का कहना है कि आर्यन की उपलब्धियों ने परिवार का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि एक पिता के रूप में मुझे वास्तव में गर्व है, लेकिन एक भारतीय के रूप में मुझे ज्यादा गर्व है क्योंकि जब भी वे अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो वे बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं और हमारे देश का गौरव बढ़ाते हैं.
बेटे ने दिखाई अपनी प्रतिभा
पिता नितिन शुक्ला का कहना है कि एक पिता के रूप में मैं और उसकी मां दोनों वास्तव में गर्व महसूस करते हैं. वे कुछ ऐसा कर रहे हैं जो हमारी परंपरा है. गणित भारत की ताकत है और आर्यन दुनिया को दिखा रहे हैं. जाहिर इससे दुनिया भर में भारत का नाम हो रहा है. 8वीं क्लास के छात्र आर्यन ने 2022 में जर्मनी में मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड कप भी जीता था. उन्होंने सिर्फ 20 सेकेंड में दो 105 अंकों की संख्याओं को गुणा करके जीत हासिल की थी. ताजा उपलब्धि ने आर्यन शुक्ला को महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देशभर में चर्चित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Maruti Car Price Hike 2024 : मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में किया इजाफा, जानें लेटेस्ट दाम