17 February 2024
बिहार सरकार 17 नर्सिंग इंस्टीट्यूट में ANM, GNM, BSC नर्सिंग सिलेबस शुरू करने जा रही है। आईएनसी और बिहार सरकार की गाइडलाइन पर एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग सिलेबस शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस बारे में 16 फरवरी को एक अधिसूचना जारी की थी।
इस सूचना के मुताबिक सभी 17 नर्सिंग संस्थानों में कुल 1,020 सीट होंगी। एएनएम दो साल का डिप्लोमा कोर्स है और जीएनएम तीन साल का कोर्स है। जिसमें छह महीने की इंटर्नशिप भी शामिल है। बीएससी नर्सिंग चार साल की स्नातक डिग्री है। अधिसूचना में कहा गया है कि आईएनसी और बिहार सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक नौ संस्थान एएनएम कोर्स कराएंगे, वहीं चार संस्थान जीएनएम कोर्स कराएंगे। साथ ही चार संस्थान बीएससी (नर्सिंग) कोर्स कराएंगे।
कहां-कहां कराए जाएंगे कोर्स?
एएनएम कोर्स कराने वाले संस्थान मंझौल (बेगूसराय), मधेपुरा, नौगछिया, पालीगंज (पटना), पकड़ीदयाल (पूर्वी चंपारण), रक्सौल (पश्चिम चंपारण), फुलपरास (मधुबनी) और धमदाहा और बायसी (पूर्णिया) में स्थित हैं। वहीं जीएनएम कोर्स कराने वाले संस्थान मधुबन (सीतामढ़ी), मोतिहारा (किशनगंज), नालंदा और नवादा में मौजूद हैं। इसके अलावा जो कॉलेज बीएससी (नर्सिंग) कोर्स कराएंगे वो पूर्णिया, बेतिया, सारण और मुजफ्फरपुर जिलों में स्थित हैं।