Home Education तमिलनाडु में 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, पिछले साल के मुकाबले उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रतिशत में आया सुधार

तमिलनाडु में 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, पिछले साल के मुकाबले उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रतिशत में आया सुधार

by Live Times
0 comment
Tamil Nadu 12th result

Tamil Nadu 12th Result 2024 : पिछले साल साल तमिलनाडु और पुडुचेरी से लगभग 8.51 लाख छात्र विज्ञान, कला और वाणिज्य में टीएनडीजीई एचएसई परीक्षा में उपस्थित हुए थे. साल 2023 में पास होने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट 94.03 प्रतिशत था और 2022 में यह 93.80 प्रतिशत था

06 May, 2024

Tamil Nadu 12th Result 2024 : तमिलनाडु में टीएन एचएस+2 का रिजल्ट सरकारी परीक्षा निदेशायल (DGE) ने 6 मई 2024 को जारी कर दिया है. TN HSC प्लस 2 परिणाम 2024 को dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है.

8 लाख बच्चों ने दी परीक्षा

तमिलनाडु की 12th बोर्ड परीक्षा में इस बार लगभग 94.56 प्रतिशत स्टूडेंट्स टीएन एचएसई +2 परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं. टीएन कक्षा 12 बोर्ड 2024 परीक्षा देने वाले लगभग 8 लाख छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना टीएनडीजीई कक्षा 12 परिणाम देख सकते हैं. टीएन एचएससी प्लस 2 परीक्षाएं 1 से 22 मार्च तक आयोजित की गईं और इस तरह से निर्धारित की गईं कि मुख्य विषयों से पहले 03 से 05 दिनों का अंतराल प्रदान किया गया, जिससे छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिला.

पिछले साल के मुकाबले ज्यादा स्टूडेंट हुए पास

बीते साल तमिलनाडु और पुडुचेरी से लगभग 8.51 लाख छात्र विज्ञान, कला और वाणिज्य में टीएनडीजीई एचएसई परीक्षा में उपस्थित हुए थे. साल 2023 में पास होने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट 94.03 प्रतिशत था और 2022 में यह 93.80 प्रतिशत था. लेकिन इस बार 94.56 फीसदी स्टूडेंट्स ने 12th पास की है, जिसका सीधा मतलब है कि पिछले साल के मुकाबले तमिलनाडु में अधिक बच्चे छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं.

तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा में छात्रों की घटी संख्या

तमिलनाडु में इस साल TN HSE +2 परीक्षा के लिए 7,60,606 छात्र उपस्थित हुए. परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या में पिछले कुछ वर्षों में गिरावट आई है. जहां 2019 में 8,42,512 छात्र थे, वहीं 2020 में छात्रों की संख्या घटकर 7,79,931 रह गई. हालांकि 2021 में यह संख्या बढ़कर 8,16,473 हो गई, हालांकि 2022 में यह फिर से गिरकर 8,06,277 और 2023 में 8,03,385 बच्चे परीक्षा केंद्र में बैठे थे. आपको बता दें कि टीएन एसएसएलसी कक्षा 10 का परिणाम 10 मई को घोषित किया जाएगा. टीएन एसएसएलसी परीक्षा 26 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित की गई थी और टीएन एसएसएलसी व्यावहारिक परीक्षा 26 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें- ED Raid: झारखंड के मंत्री के PS की बढ़ी मुश्किल, नौकर के घर मिले करोड़ों रुपये; कई घंटों से गिनती जारी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00