129
01 जनवरी 2024
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। चंपत राय ने कहा कि प्राण—प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी।
आपको बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से एक हफ्ते पहले ही राम मंदिर को लेकर तमाम कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।
- 15 जनवरी को खरमास खत्म होने के बाद श्रीराम चंद्र जी के बालरुप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित होगा।
- 16 जनवरी को राम लला के विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान।
- 17 जनवरी को राम लला की प्रतिमा का नगर भ्रमण।
- 18 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा से पहले मंडप प्रवेश पूजन, वास्तु पूजन वरुण पूजन, विघ्नहर्ता गणेश पूजन और मूर्ति का पूजन।
- 19 जनवरी को राम मंदिर में यज्ञ अग्नि कुंड की स्थापना।
- 20 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह को 81 कलश के जल से पवित्र किया जाएगा, ये जल अलग-अलग नदियों से इक्ट्ठा किया गया है।
- 21 जनवरी को शेष पूजन और हवन के बीच राम लला का 125 कलशों से दिव्य स्नान
अयोध्या में राम मंदिर परिसर को सजाने के लिए भोपाल की एक नर्सरी से बोगेनविलिया के फूलों का उपयोग किया जाएगा।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।