17 February 2024
सोनल मानसिंह जो राज्यसभा की सदस्य और भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं, उन्होंने शुक्रवार की शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति ‘इंडिया हैबिटेट सेंटर’ में नृत्य कार्यक्रम ‘कर्मयोगी’ के जरिए आभार व्यक्त किया। केंद्र की कुछ प्रमुख योजनाओं और नीतियों पर इस कार्यक्रम के द्वारा नज़र डाली गई, जिसमें नारी शक्ति वंदन अधिनियम, राम मंदिर निर्माण और उज्ज्वला योजना शामिल हैं।
शो का संदेश
राज्यसभा की सदस्य और भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया- “वैसे तो पीएम मोदी की प्रमुख योजनाओं को लेकर कई वीडियो बन चुके हैं, मगर ऐसा पहली है जब इनको नृत्य और संगीत के जरिए दर्शकों को दिखाया गया है।” उन्होंने आगे कहा, चूंकि पीएम मोदी की योजनाओं से जुड़ी स्टोरीज बहुत रियल और कॉन्टैंपररी’ हैं इसलिए इनका संदेश ‘सीधे लोगों के दिलों तक’ पहुंचेगा।
शो बनाने की वजह
सोनल मानसिंह ने इस थिएटर शो को बनाने के विचार के बारे में कहा, जो लोगों के कल्याण के लिए कार्य करता है वो है कर्मयोगी। उन्होंने आगे कहा, “ये डांस प्रोग्राम प्रधानमंत्री और जन कल्याण की उनकी नीतियों के प्रति मेरा सम्मान है।”
शामिल हुईं ये हस्तियां
इंडियन क्लासिकल डांसर मानसिंह के द्वारा बनाए गए इस प्रोग्राम में 20 से ज्यादा आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया था। इस डांस शो में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, राजकुमार रंजन सिंह और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले शामिल हुए थे।