Tipu Sultan Sword News: राजस्थान के उदयपुर में 18वीं सदी की इस तलवार के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये टीपू सुल्तान की है. हस्तशिल्प का कारोबार करने वाले उदयपुर के युवा कारोबारी निखिल टंडन के कलेक्शन में कई ऐसी नायाब चीजें हैं.
10 April, 2024
Tipu Sultan Sword News: राजस्थान के उदयपुर में 18वीं सदी की इस तलवार के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये टीपू सुल्तान की है. हस्तशिल्प का कारोबार करने वाले उदयपुर के युवा कारोबारी निखिल टंडन के कलेक्शन में कई ऐसी नायाब चीजें हैं. इस तलवार पर चीते का चिह्न है. इससे पता चलता है कि ये मैसूर में बनाई गई थी और बाद में शाही परिवार ने इसे निखिल टंडन को गिफ्ट के तौर पर दे दिया था.
निखिल टंडन के पास तलवार के अलावा कई प्राचीन कई हथियार और कलाकृतियां भी है. इसमें तीन-चार कलेक्शन के साथ कुछ मेवाड़ भी है, इसके अलावा एक रेड चीज भी है, हम इसे ग्वालियर स्टेट सैल्यूट सोर्ड और सेरेमोनियल गार्ड भी कह सकते हैं. इसके अलावा इसमें हैंडल पर ग्वालियर का कोट ऑफ आर्म है और इससे ये कंफर्म होता है कि यह ग्वालियर स्टेट की है. अगर आप इसका डिस्क्रिप्शन ऑनलाइन भी देखेंगे तो वहां पर ये अवेलेबल है.
Tipu Sultan Sword News: निखिल को एक बुजुर्ग दोस्त ने गिफ्ट की तलवार
निखिल टंडन ने बताया कि ये कलेक्शन उनके एक बुजुर्ग मित्र हैं उन्होंने दिया है. निखिल का ऐसा मामना है कि उनका शौक पुरानी चीजों का संग्रह करना पसंद है. निखिल की कोशिश रहती है कि पुरानी चिजों को बचाया जा सके. इसी दौरान इनकी मुलाकात एक बड़े बुजुर्ग से हुई. उनको जब निखिल के शौक के बारे में पता चला तो उन्होंने बताया कि वो राजा साहब हैं आवागढ के, इसके बाद उन्होंने निखिल को तलवार के बारे में बताया कि उनके पास इस तरीके की तलवार है, वो उसे नहीं रखना चाहते है और फिर उन्होंने वो तलवार निखिल को गिफ्ट कर दी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR की 6 खूबसूरत झीलें लुभाएंगी अपना मन, परिवार-दोस्तों संग बना सकते हैं घूमने का प्लान