Kathua Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पांचों जवान उत्तराखंड के थे. ऐसे में एक साथ पांच बेटों की शहादत से उत्तराखंड में शोक का माहौल है.
09 July, 2024
Kathua Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 5 घायल हो गए. शहीद हुए पांचों जवान उत्तराखंड के रहने वाले थे. ऐसे में एक साथ पांच बेटों की शहादत से उत्तराखंड में शोक का माहौल है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की परंपरा को कायम रखते हुए जवानों ने अपनी मातृभूमि के लिए बलिदान दिया है.
शहीदों के बारे में
राइफलमैन आदर्श नेगी उत्तराखंड के कीर्ति नगर ब्लॉक थाती डागर के रहने वाले थे, नायब सूबेदार आनंद सिंह रुद्रप्रयाग के थे, हवलदार कमल सिंह लैंसडाउन निवासी थे, नायक विनोद सिंह टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे, जबकि राइफलमैन अनुज नेगी रिखणीखाल के रहने वाले थे.
घर में सबसे छोटे थे शहीद आदर्श नेगी
राइफलमैन आदर्श नेगी की सबसे पहले शहीद होने की खबर सामने आई तो पूरे गांव में मातम छा गया. आदर्श नेगी के पिता दलबीर सिंह नेगी एक किसान हैं. शहीद आदर्श नेगी ने साल 2018 में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे. तीन भाई बहनों में सबसे छोटे आदर्श नेगी ही थे. उनकी मौत के बाद परिजन का रो-रोकर होकर बुरा हाल है.
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट किया- ”उत्तराखंड के पांच वीर-जवान वीरगति को प्राप्त हो गए. यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है. हमारे रणबांकुरों ने उत्तराखंड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.”
यह भी पढ़ें : Organ Transplant: दिल्ली में चल रहा था ऑर्गन ट्रांसप्लांट का रैकेट, जब पुलिस को मिली जानकारी, तो हुआ कुछ ऐसा