Doda Terrorist Attack : सर्च ऑपरेशन के दौरान महज चार घंटे में ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दो बार गोलीबारी हुई.
17 July, 2024
Doda Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले हुए आतंकी हमले के बाद लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान महज चार घंटे में ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दो बार गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने बुधवार को खुद इसकी जानकारी दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पहली गोलीबारी मंगलवार रात 10.45 बजे कलां भाटा में हुई तो दूसरी गोलीबारी मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि 2 बजे देसा वन क्षेत्र में जारी एंटी टेररिज्म ऑपरेशन के दौरान पंचन भाटा के पास की गई. गोलीबारी की दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आतंकियों की तलाश जारी
अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और पहाड़ी इलाका होने के बावजूद आतंकियों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि यह सभी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं. ऐसे में घुसपैठ कर जंगल में छिपे सभी आंतकियों का सफाया करने के लिए सेना पैरा कमांडो के साथ तेजी से तलाश अभियान चला रही है. इस अभियान में ड्रोन और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन को जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर चलाया जा रहा है.
आतंकी कश्मीर की ओर बढ़ रहे हैं
बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि आतंकी जम्मू के उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों के ऊपरी इलाकों में और उसके बाद कश्मीर की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें रोकने के लिए सभी यूनिट जम्मू कश्मीर में प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए अभियान जारी रखेंगे. बता दें कि जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार रात को आतंकी हमले में एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, प्राइवेट नौकरियों में राज्य के लोगों को मिलेगा 100 प्रतिशत आरक्षण