Modi-Yogi News : बलिया में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान आसिफ ने निखिल गुप्ता नाम के शख्स को फोन कर पीएम मोदी और सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी की.
08 June, 2024
Modi-Yogi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और पुलिस ने अब उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलिया पुलिस ने मनियार कस्बे के निखिल गुप्ता नामक व्यक्ति की शिकायत के बाद मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया.
बलिया में चुनाव के दौरान की अभद्र टिप्पणी
मनियार के रहने वाले आसिफ पर IPC की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार, निखिल गुप्ता ने आरोप लगाया कि 1 जून, 2024 को जब बलिया में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई तो आसिफ ने उन्हें फोन किया और पीएम मोदी-सीएम योगी पर अभद्र पर टिप्पणी की.
आसिफ ने बातचीत को रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर शेयर किया
गुप्ता ने आगे कहा कि आसिफ ने उनकी बात मानने से इन्कार करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि आसिफ ने कथित तौर पर बातचीत को रिकॉर्ड किया और इसे इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया. अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने कहा कि आसिफ को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 : 9 जून को पहला ‘महामुकाबला’, पाकिस्तान से पहली भिड़ंत के लिए कितनी तैयार टीम इंडिया