Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं.
19 July, 2024
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर से एक बार फिर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 2 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
जंगल में जारी थी आतंकियों की गतिविधि
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि 18 जुलाई को जवानों ने पाकिस्तानी सीमा से लगे लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास जंगलों में आतंकी गतिविधि देखी. इसके बाद घुसपैठ करने वाले आतंकियों को जवानों ने रोकने की कोशिश की. ऐसे में दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से युद्ध का सामान, हथियार और एक पाकिस्तानी पहचान पत्र बरामद हुआ है.
डोडा में हुई मुठभेड़ में 5 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में 15 जुलाई को भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. 16 जुलाई को डोडा के डेसा फोरेस्ट बेल्ट के कलां भाटा में और पंचान भाटा इलाके में फायरिंग हुई थी.