Operation Blue Star Punjab: पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं वर्षगांठ पर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में सिख समुदाय के कुछ लोग जमा हो गए और नारे लगाने शुरू कर दिए.
06 June, 2024
Operation Blue Star Punjab: पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं वर्षगांठ पर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में सिख समुदाय के कुछ लोग जमा हो गए और नारे लगाने शुरू कर दिए. प्रदर्शन के दौरान जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी लोगों के हाथों में नजर आए. खालिस्तान समर्थक के लिए जमकर नारे लगाए गए. बता दें कि प्रदर्शन के दौरान रोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी मौजूद थे.
सुरक्षा बढ़ा दी गई
वहीं, पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अमृतसर के एसएसपी एसएस रंधावा सिंह ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बलों की तैनाती की गई है और जगह जगह बैरिकेडिंग भी की गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जा रही है.
क्यों हुआ ऑपरेशन ब्लू स्टार
बता दें कि 1984 में 6 जून को ही जरनैल सिंह भिंडरावाले को मार गिराया गया था और उसकी मौत के बाद ऑपरेशन ब्लू स्टार खत्म हो गया था. 1970 में जब पंजाब में खालिस्तान का आंदोलन बढ़ते जा रहा था. उनकी मांग थी कि पंजाब को देश से अलग कर दिया जाए और अलग सिख राष्ट्र हो. जरनैल सिंह भिंडरावाले ही इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहा था. उसने गोल्डन टेम्पल परिसर को अपना गढ़ बना लिया था. पंजाब में बढ़ती हिंसा के कारण सरकार को बड़े कदम उठाने परे और धर्म के सबसे पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर में एक सैन्य ऑपरेशन ब्लू स्टार को अंजाम दिया गया था. सरकार के लिए ये करना जरूरी था क्योंकि खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर परिसर में कब्जा जमा लिया था.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बड़ी हार पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, कहा – चुनावी हार का करेंगे पोस्टमॉर्टम