23 दिसंबर 2023
पिछले दिनों सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर किए गए आंतकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान तीन नागरिकों की मौत का मामला सामने आया है। सेना ने जांच में पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई है।
भारतीय सेना ने क्या कहा ?
भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि 21 दिसंबर 2023 की घटना के बाद सुरक्षा बलों की ओर से क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। क्षेत्र में तीन नागरिकों की मौत के संबंध में रिपोर्ट मिली है। मामले की जांच जारी है। भारतीय सेना जांच में पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
क्या है मामला ?
गौरतलब है कि गुरूवार को ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए। जबकि दो घायल हुए थे। यह हमला तब हुआ था जब सुरक्षाकर्मी थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में ढेरा की गली के क्षेत्र में तलाशी अभियान के लिए जा रहे थे। हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने घने जंगली इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच शुक्रवार को तीन लोग रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। खबरों के मुताबिक तीनों के रिश्तेदारों और स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि आतंकी हमले के संबंध में सेना पूछताछ के लिए आठ लोगों को ले गई थी। उन्हीं में से तीन मृत पाए गए हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।