24 दिसंबर 2023
जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास ड्रोन से गिराए गए हथियारों और नकदी से भरे दो पैकेट को जब्त किया गया है। सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान ये जब्ती की। इससे पहले शनिवार को जम्मू के अखनूर में सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया था।
इस मामले पर अधिकारियों ने क्या कहा ?
लगता है कि विध्वंसक गतिविधियों के लिए संबंधित पैकेट पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराए हैं।
सुबह करीब आठ बजे खौर क्षेत्र के चन्नी दीवानो गांव में एक खुले मैदान में हथियार और नकदी पड़े देखे गए।
सेना और पुलिस ने तुरंत एक संयुक्त अभियान चलाया ।
बम निरोधक दस्ते की मदद से पैकेट खोले गए, जिनसे हथियार और नकदी बरामद हुई।
जिसमें 9 एमएम की इटली की बनी एक पिस्तौल, 3 मैगजीन, 30 कारतूस, 3 IED , 3 IED बैटरी, एक हथगोला और 35,000 रुपये नकद बरामद हुए।
यह बरामदगी सेना के जवानों की ओर से अखनूर सेक्टर में एक आतंकवादी को मार गिराए जाने के एक दिन बाद हुई है। दरअसल शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हथियारों से लैस चार आतंकवादियों का ग्रुप भारतीय की में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। तभी सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था।
गौरतलब है कि इस समय सीमा पार से घुसपैठ और देशविरोधी गतिविधियां बढ़ जाती हैं। जिससे सेना और सुरक्षाबलों को ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ती है और वो दुश्मनों की हर हरकत पर नजर रखते हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।