Crypto Currency Fraud: नवी मुंबई (Navi Mumbai) के एक व्यक्ति को साइबर जालसाजों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का लालच दिया. इसके बाद झांसे में लेकर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की.
19 July, 2024
Crypto Currency Fraud: नवी मुंबई (Navi Mumbai) के रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर जालसाजों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का लालच दिया. व्यक्ति पैसे कमाने के चक्कर में जालसाजों की बातों में आ गया. जालसाजों ने उसे झांसा देकर उसके साथ 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली. नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
आरोपियों ने ऑनलाइन किया था संपर्क
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पिछले महीने शिकायतकर्ता से ऑनलाइन संपर्क किया. इसके बाद क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का लालच दिया. पीड़ित को अच्छे रिटर्न मिलने का भरोसा दिलाया. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने निवेश और निवेश की गई राशि पर रिटर्न मांगा, तो आरोपियों ने उसके ईमेल पर टालमटोल वाला जवाब दिया. फिलहाल अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है क्रिप्टोकरेंसी?
क्रिप्टोकरंसी पैसों का लेन देन करने के लिए एक डिजीटल भुगतान प्रणाली है. यह एक पीयर-टू-पीयर सिस्टम है जो किसी को भी कहीं भी भुगतान भेजने और प्राप्त करने में आसान बनाता है. क्रिप्टोकरेंसी को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है. क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल ज्यादातर सट्टा बाजार में किया जाता है.