Oman Muscat Shooting: ओमान की राजधानी मस्कट में एक मस्जिद के पास आतंकियों ने जमकर गोलाबारी की. इस फायरिंग में कुल 6 लोग मारे गए हैं.
17 July, 2024
Oman Muscat Shooting: ओमान की राजधानी मस्कट में इमाम अली मस्जिद के पास सोमवार रात आतंकियों ने जमकर गोलीबारी की. ओमान के विदेश मंत्री ने जानकारी दी कि इस हमले में 1 भारतीय नागरिक की मौत हुई है, जबकि 1 व्यक्ति घायल है. इस फायरिंग में मरने वालों की संख्या कुल 6 है. आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट्स ऑफ ईराक एंड सीरिया (ISIS) ने ली है.
पाकिस्तानी के 4 नागरिकों की मौत
पुलिस ने बताया कि इस हमले में भारतीय नागरिक के अलावा 1 पुलिस कर्मी और पाकिस्तान के 4 नागरिक शामिल हैं. वहीं, 28 अन्य घायल हैं. अल-वादी अल-कबीर इलाके में हुई घटना के दौरान सुरक्षा बलों ने 3 हमलावरों को भी मार गिराया है.
ISIS ने हमले की ली जिम्मेदारी
इमाम अली मस्जिद के पास हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ISIS आतंकी समूह ने ली है. ISIS ने कहा है कि इस हमले को हमारे 3 लड़कों ने अंजाम दिया है. यह हमला ऐसे समय हुआ जब शिया मुसलमान आशूरा मना रहे थे, जो पैगंबर मोहम्मद के पोते हुसैन की 7वीं शताब्दी में हुई मृत्यु की याद में मनाया जाने वाला वार्षिक शोक दिवस है.