ईडी ने पश्चिम बंगाल में परगना जिले में छापेमारी के दौरान अपनी टीम पर हुए हमले के बारे में मुख्यालय को एक रिपोर्ट भेजी है। TMC नेता शाहजहां शेख के सैकड़ों समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला किया था जिसमें तीन अधिकारी घायल हो गए थे और उनके कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। बता दे ये हमला ईडी की टीम पर तब किया गया जब राज्य की राशन प्रणाली में गड़बड़ियां मिली थी जिसके सिलसिले में छापेमारी के लिए शाहजहां शेख के घर पहुंची थी।
ईडी के अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई है हमले पर दो पन्नों की रिपोर्ट रविवार को भेजी गई साथ ही हमले की वीडियो भी भेजी गई हैं। अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया है कि उस दिन बशीरहाट पुलिस की भूमिका का भी उल्लेख किया गया है कि कैसे वे हमला शुरू होते ही बिना पहचान वाले दोपहिया वाहनों पर घटनास्थल से भाग गए थे।
इसी के साथ आरोपी टीएमसी नेता के परिवार और राज्य पुलिस ने भी केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।