ED Raid : जाफर सादिक को बीते महीने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाली 3,500 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था.
09 April, 2024
ED Raid : तमिलनाडु में डीएमके (DMK) के पूर्व नेता के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. ईडी के अधिकारी पूर्व डीएमके नेता जाफर सादिक और उनसे जुड़े लोगों के यहां पर छापेमारी की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई ड्रग तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के कई शहरों में की है. उन्होंने बताया कि मनी लॉंड्रिंग केस में पीएमएलए के प्रावधानों के तहत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ ईडी अधिकारी राज्य की राजधानी चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली में 25 ठिकानों पर तलाशी कर रही है.
एनसीबी ने सादिक को किया था गिरफ्तार
सादिक को बीते महीने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाली 3,500 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने जाफर सादिक और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने के लिए एनसीबी की कार्रवाई और बाकी एफआईआर का संज्ञान लिया.
ड्रग्स से जुड़े मामले में नाम आने के बाद DMK ने किया सस्पेंड
एनसीबी ने स्पष्ट कहा है कि सादिक के तमिल और हिंदी फिल्म फाइनेंसरों के साथ संबंध है, साथ ही कुछ हाई-प्रोफाइल लोग और राजनैतिक फंडिंग के उदाहरण जिसकी जांच की गई है. डीएमके ने सादिक फरवरी में सस्पेंड कर दिया जब उनका एनसीबी की कार्रवाई के दौरान ड्रग्स नेटवर्क और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम सामने आया था. गौरतलब हो कि आरोपी ने कथित रूप से ड्रग्स की तस्करी के माध्यम से पैसा कमाया और इसे फिल्म निर्माण, होटल और अन्य बिजनेस में निवेश कर दिया.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पीपीए ने अरुणाचल प्रदेश में BJP के साथ गठबंधन का कर दिया एलान