Delhi Vikaspuri Murder Case: मुंबई (Mumbai) में अभी पिछले दिनों ही बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की उनके कार्यालय के बाहर गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई.
Delhi Vikaspuri Murder Case: मुंबई (Mumbai) में अभी पिछले दिनों ही बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की उनके कार्यालय के बाहर गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई. उसके बाद भी राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली (national capital Delhi) में आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) गंभीर दिखाई नहीं देती है.
दिल्ली में बढ़ रही मर्डर की घटनाएं
दिल्ली में हत्या हो जाना आज कल इतना आम हो चूका है जितना मंडी से सब्जी खरीदना. हम सब्जी मंडी (vegetable market) का उदाहरण (example) इसलिए दे रहे हैं क्योंकि, दिल्ली में आजकल जिस तरह से मर्डर (murder) की घटनाएं बढ़ रही हैं, उसे देखकर तो ऐसे ही लगता है की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कानून व्यवस्था (law and order) देखने की जगह आजकल सिर्फ VIP-VVIP सुरक्षा में ही व्यस्त है.
मंगलवार रात की घटना
आज 16 ऑक्टूबर की सुबह पुलिस ने बुधवार को बताया कि पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के विकासपुरी इलाके (Vikaspuri area) में एक व्यक्ति की कथित तौर पर छह लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान विकासपुरी के इंदिरा कैंप निवासी संजय के रूप में हुई है, जो ड्राइवर का काम करता था. पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner) (पश्चिम) विचित्र वीर (Vichitra Veer) ने बताया कि विकासपुरी (Vikaspuri) में चाकू घोंपने की घटना के संबंध में मंगलवार रात करीब 11 बजे पीसीआर (PCR) कॉल आई थी. अधिकारी ने बताया, “संजय अपने दोस्त मनीष के साथ इलाके में घूम रहा था, तभी उसका कुछ स्थानीय लोगों से झगड़ा हो गया. उसे बुरी तरह पीटा गया और चाकू घोंप दिया गया, जबकि मनीष भागने में सफल रहा.
पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया
डीसीपी (DCP) ने बताया कि पीसीआर (PCR) कॉल के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वीर ने बताया कि घटना में कथित तौर पर शामिल छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनमें से कुछ उसी इलाके के हैं. पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें