Delhi Car Showroom Firing Case: दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अजय उर्फ गोली ढेर हो गया. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार शोरूम फायरिंग में आरोपी था.
17 May, 2024
Delhi Car Showroom Firing Case: पश्चिमी दिल्ली के कार शोरूम में फायरिंग करने वाले शूटर को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. मुठभेड़ के दौरान चली गोलियों की आवाज से आसपास के लोग सहम गए. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मारे गए शूटर की पहचान अजय उर्फ गोली के नाम से हुई है. यह पुर्तगाल में रह रहे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का शार्प शूटर था.
जवाबी फायरिंग में मारा गया बदमाश
मुठभेड़ को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दिल्ली पुलिस की जवाबी फायरिंग में अजय उर्फ गोली ढेर हो गया. अजय मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था। उस पर हरियाणा और दिल्ली में हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.
फायरिंग में हुए थे 6 लोग घायल
पुलिस के मुताबिक वो 10 मार्च को सोनीपत के मुरथल में हुई एक व्यापारी की हत्या में भी शामिल था. 6 मई को ही अजय ने 27 साल के मोहित रिधाऊ के साथ मिलकर तिलक नगर इलाके में सेकेंड-हैंड लग्जरी कार शोरूम पर फायरिंग की थी, जिसमें सात लोग घायल हुए थे.
रिधाऊ कोलकाता से गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि शूटरों ने एक नोट छोड़ा था, जिसमें तीन गैंगस्टरों – भाऊ, नीरज फरीदकोट और नवीन बाली के नाम थे. पुलिस ने बताया कि शोरूम के मालिक को इंटरनेशनल नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांग थी. रिधाऊ को कोलकाता से गिरफ्तार किया जा चुका है.