NEET Exam 2024: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) NEET-UG पेपर लीक मामले में आरोपियों से पूछताछ के लिए सोमवार को पटना आ सकती है.
24 June, 2024
NEET Exam 2024: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की एक टीम सोमवार को पटना (बिहार) जा सकती है. बताया जा रहा है कि एजेंसी NEET-UG पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के लिए बिहार से दिल्ली लाएगी. CBI ने 5 मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) में अनियमितताओं के संबंध में एक FIR की है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. केंद्र सरकार ने 22 जून की रात इस मामले की जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंपी. CBI के अधिकारियों ने कहा कि CBI ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है.
कई शहरों में हो चुकी है कार्रवाई
NEET-UG पेपर लीक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए बिहार से लेकर झारखंड और गुजरात तक ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस आरोपियों और संदिग्धों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. बिहार और झारखंड की पुलिस अब तक दर्जन भर से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर चुकी है. वहीं, गुजरात पुलिस ने पंचमहल जिले के गोधरा शहर में जलाराम स्कूल के स्कूल प्रिंसिपल सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुजरात पुलिस अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है.
5 मई को हुई थी परीक्षा
यहां पर बता दें कि NEET-UG की परीक्षा 5 मई को देश भर में आयोजित की गई थी. इस बार करीब 24 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी थी. NEET-UG का रिजल्ट जब से जारी हुआ है तब से छात्र इसमें गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. देश के कई शहरों में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्र इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे है. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है. 8 जुलाई को इस पर सुनवाई होनी है.
यह भी पढ़ें- NEET EXAM 2024 : NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, पहली FIR हुई दर्ज