Bihar Boy Murdered In Rajasthan: राजस्थान में नीट अभ्यर्थी की लड़की के परिवार ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पूरा मामला मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है.
Bihar Boy Murdered In Rajasthan: राजस्थान के नागौर जिले में 17 वर्षीय नीट अभ्यर्थी की उस लड़की के परिवार वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि लड़का बुधवार को मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में लड़की (15) से मिलने गया था तभी लड़की के परिवार वालों ने उन्हें खेत में पकड़ लिया.
आरोपियों ने की थी लड़के की जमकर पिटाई
नागौर जिले के पुलिस उपाधीक्षक पिंटू कुमार (Pintu Kumar, Deputy Superintendent of Police, Nagaur District) ने बताया कि आरोपियों ने किशोर की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने यह भी बताया कि लड़की के परिवार ने बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कुल मिलाकर अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बिहार से कोटा आकर कर रहा था परीक्षा की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार का रहने वाला यह लड़का कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने बताया कि वह कुछ समय पहले फेसबुक के जरिए लड़की के संपर्क में आया था.
लड़की के पिता समेत कई गिरफ्तार
मंगलवार को वह नागौर पहुंचा और रात वहीं पर बिताई. उन्होंने बताया कि अगली सुबह वह लड़की से मिलने मेड़ता शहर गया. डिप्टी एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पीड़िता के पिता उमेश द्वारा दर्ज कराए गए हत्या के मामले में लड़की के पिता रमेश, उसके भाई रामकिशन और दोस्त विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि गैर बिरादरी और अन्य राज्य का होने के चलते लड़की वालों को लड़का पसंद नहीं था.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest 2024: PM मोदी के खिलाफ वाराणसी पहुंचे कई किसान, ट्रेन आरक्षण ‘रद्द’ पर किया प्रदर्शन