Delhi School Bomb Threat: गृह सचिव अजय भल्ला ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को गृह मंत्रालय बुलाकर मामले की पूरी जानकरी ली.
01 May, 2024
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-NCR के करिब 100 स्कूलों में धमकी भरा ईमेल आने के बाद से पुलिस लगातार जांच कर रही है. जांच एजेंसी के मुताबिक रशियन सर्वर की मदद से सभी स्कूलों में ईमेल भेजे गए थे. जिन जिन स्कूलों में धमकी भरा मेल भेजा गया था, उनमें छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही अन्य स्कूलों में भी छुट्टी दे दी गई है. कई स्कूलों में एक साथ इतने सारे मेल आने के बाद स्थानीय प्रशासन की सिरदर्दी बढ़ गई है.
Delhi School Bomb Threat गृह मंत्रालय में हुई बैठक
वहीं, उप राज्यपाल वीके सक्सेना(VK Saxena) ने भी मॉडल टाउन स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल पहुंच कर जायजा लिया. इसके साथ ही गृह सचिव अजय भल्ला ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को गृह मंत्रालय बुलाकर मामले की पूरी जानकरी ली. बता दें कि मंत्रालय में इसको लेकर बैठक भी हुई. इस बैठक में आईबी चीफ भी शामिल हुए. स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दे दी गई है.
Delhi School Bomb Threat सभी स्कूलों को एक जैसा ही मेल भेजा गया
अब तक की हुई जांच से यह पता चला है कि सभी स्कूलों को एक जैसा ही मेल भेजा गया है. बता दें कि मेल की आखिरी में सभी मेल को सीसी किया गया है और आरयू लिखा गया है जो यह इशारा करता है कि मेल रशियन सर्वर की तरफ से भेजा गया है, हालांकि यह जरूरी नहीं है. देश में बैठकर भी इस साजिश को रचा जा सकता है. सभी स्कूलों की ईमेल आईडी नेट पर उपलब्ध होती है तो ऐसे में आसानी से मेल भेजा जा सकता है.
Delhi School Bomb Threat दहशत पैदा करने के लिए किया ऐसा
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता डीसीपी सुमन नलवा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी अब तक हाथ नहीं लगा है. जिसे देखकर ऐसा लगाता है कि किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया है. मैं सभी अभिभावकों से कहना चाहती हूं कि आप घबराए नहीं, पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने स्कूलों को बम से धमकी भरा ई-मेल मिलने के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें : Salman Khan के घर फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस हिरासत में की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में हुई मौत