Zomato Paytm Deal: जल्द ही Paytm का फिल्म और इवेंट टिकेटिंग बिजनेस ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो खरीद सकती है. जोमैटो ने यह जानकारी शेयर मार्किट को उपलब्ध कराई है.
17 June, 2024
Zomato Paytm Deal: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने सोमवार को कहा कि वह पेटीएम का मूवी और इवेंट बिजनेस खरीदने के लिए कंपनी से बात कर रही है. जोमैटो ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि हमने नोटिस किया है कि मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि जोमैटो पेटीएम के मूवीज और टिकटिंग बिजनेस को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है. यह खुलासा इस मामले पर हमारे रुख को साफ करने के लिए किया जा रहा है. हम स्वीकार करते हैं कि हम इसको लेकर पेटीएम के साथ चर्चा कर रहे हैं.’ यह बातचीत हमारे गोइंग-आउट बिजनेस को और ज्यादा मजबूत करने के इरादे से की जा रही है’.
जोमैटो ने शेयर मार्किट को दी जानकारी
जल्द ही ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो पेटीएम (Paytm) के फिल्म और इवेंट टिकेटिंग बिजनेस को खरीद सकती है. जोमैटो ने बीते दिन यह जानकारी शेयर मार्किट को दी. कंपनी की मानें तो दोनों कंपनियों के बीच व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है. अब Paytm अपने नॉन-कोर एसेट्स को बेचने की प्लानिंग पर काम कर रही है.
क्या है दोनों कंपनी के बीच चर्चा की वजह
जोमैटो कंपनी का कहना है कि दोनों कपंनी के बीच ये चर्चा उसके ‘गोइंग-आउट’ बिजनेस को मजबूत करने के मकसद से की जा रही है. जोमैटो कंपनी ने एक्सचेंजों को दिए गए बयान में कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि हम लेनदेन के लिए पेटीएम के साथ चर्चा कर रहे हैं, हालांकि, इस स्तर पर कोई बाध्यकारी निर्णय नहीं लिया गया है जो बोर्ड की मंजूरी और बाद में लागू कानून के अनुसार डिस्क्लोजर की गारंटी दे.’ जोमैटो कंपनी ने आगे कहा कि पेटीएम के साथ इस चर्चा का लक्ष्य भी बिजनेस को मजबूत बनाना है.
यह भी पढ़ें: Business News: तेज गर्मी और चुनाव के चलते यात्री वाहन की खुदरा बिक्री सेल 1 % घटी