WhatsApp Pay Update: अब वाट्सऐप यूजर्स न केवल आसानी से चैट कर सकेंगे, बल्कि अपने करीबी, रिश्तेदार और जरूरतमंद को पैसे भी ट्रांसफर कर सकेंगे.
WhatsApp Pay Update: अगर आप भी वाट्सऐप यूजर्स हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है क्योंकि किसी को पैसे भेजना
अब चैटिंग करना जितना आसान होगा. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने वाट्सऐप पर लगाई गई पाबंदी को हटा लिया है. अब आप न केवल मैसेज भेज सकते हैं, बल्कि पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे करोड़ों वाट्सऐप यूजर्स को सीधे-सीधे फायदा होने जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, NPCI ने यूपीआई यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को वाट्सऐप के लिए तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वाट्सऐप के भारत देश में 500 मिलियन यानी 50 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. NPCI ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इस विकास के साथ व्हाट्सएप पे अब देश में अब अपने उपभोक्ताओं को यूपीआई सेवाएं प्रदान कर सकता है.
NPCI ने बढ़ाई लिमिट
यहां पर बता दें कि WhatsApp Pay के लॉन्च होने पर कुछ ही प्रतिशत UPI यूजर्स को ऑनबोर्ड करने की इजाजत दी गई थी. समय के साथ ही NPCI ने इसकी लिमिट बढ़ाई जा रही थी. इस कड़ी में WhatsApp Pay की सीमा को नवंबर 2022 में 100 मिलियन यूजर्स तक बढ़ा दिया गया था. पूर्व में WhatsApp Pay को NPCI ने चरणबद्ध तरीके से अपने यूपीआई यूजर्स बेस को बढ़ाने की इजाजत दी थी. अब NPCI ने वाट्सऐप पर लगाई गई पाबंदी को हटा लिया है. इसके बाद सभी वाट्सऐप यूजर्स उसके यूपीआई सर्विस WhatsApp Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कई प्रमुख उत्पाद संचालित करता है NPCI
गौरतलब है कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) एक खुदरा भुगतान और निपटान प्रणालियों को संचालित करने वाला एक संगठन है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) ने इसकी स्थापना की थी. यह एक गैर-लाभकारी संगठन है और इसका स्वामित्व प्रमुख बैंकों के संगठन के पास है. रुपे कार्ड, तत्काल भुगतान सेवा (IMPS), भारत इंटरफ़ेस फ़ॉर मनी (BHIM), भीम आधार, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC), एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) और भारत बिलपे इसके प्रमुख उत्पाद हैं.
यह भी पढे़ं: Countries Struggling With Recession: मंदी से जूझ रहे 3 बड़े देश