Unified Payment Interface : एटीएम (ATM) में यूपीआई का इस्तेमाल करके कार्ड-रहित नकद निकासी को यूपीआई का इस्तेमाल कर मशीन (CDM) से पैसा जमा करने की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा है.
05 April, 2024
Unified Payment Interface : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही भारत में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के माध्यम से जमा करने वाली मशीन में पैसा जमा करने की सुविधा देने वाला है. प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) कार्ड धारकों को बैंक खाताधारकों की तरह तीसरे पक्ष के यूपीआई ऐप के जरिये यूपीआई भुगतान करने की सुविधा देने का भी प्रस्ताव किया गया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि एटीएम (ATM) में यूपीआई का इस्तेमाल करके कार्ड-रहित नकद निकासी के अनुभव को देखते हुए अब यूपीआई का इस्तेमाल करके नकदी जमा करने वाली मशीन (CDM) से पैसा जमा करने की सुविधा भी देने का प्रस्ताव है.
डेबिट कार्ड से होती है नकद राशि जमा
वर्तमान समय में नकद जमा करने के लिए ग्राहकों को मुख्य रूप से डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती है. लेकिन अब यह नई मशीन सीडीएम से जमा करने का प्रस्ताव पेश किया गया है, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके और नकद पैसे को जमा किया जा सके. उन्होंने कहा कि ये कदम ग्राहकों के लिए चीजें सुगम और बैंकों में मुद्रा प्रबंधन प्रक्रियाओं को बेहतर करने के लिए किया जाएगा.
नकदी जमा करने का बैंक से कम हुआ बोझ
आरबीआई की मानें तो एक तरफ जहां मशीनों के माध्यम से नकदी जमा करने की सुविधा से बैंकों से बोझ कम होने के सात ग्राहकों को सुविधा मिली है. अब यूपीआई की स्वाकार्यता को देखते हुए बिना कार्ड के नकद जमा करने की पेशकश की गई है. इसके अलावा आरबीआई ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) के जरिए वॉलेट से यूपीआई भुगतान करने के लिए तीसरे पक्ष के यूपीआई एप के उपयोग का प्रस्ताव दिया गया है.
क्या है ‘डायरेक्ट पोर्टल’ ऐप ?
अब केंद्रीय बैंक की ओर से कहा गया है कि इस पहुंच को और सुगम तथा बेहतर बनाने के लिए रिटेल ‘डायरेक्ट पोर्टल’ का एक मोबाइल ऐप बनाया जा रहा है. यह ऐप निवेशकों को अपनी सुविधानुसार चलते-फिरते उपकरण और सामान खरीदने और बेचने में सक्षम बनाएगा. RBI का यह मोबाइल ऐप जल्द ही खुदरा निवेशकों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- RBI सरकारी प्रतिभूति बाजार में रिटेल इंवेस्टर्स की भागीदारी के लिए लाएगा मोबाइल ऐप