Stock Market Update: शेयर मार्केट में बीते कुछ दिनों से नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. गुरुवार (27 जून, 2024) को भी निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा.
27 June, 2024
Stock Market Update: इंडियन स्टॉक मार्केट में बीते कुछ दिनों से नए रिकॉर्ड बनते दिखे हैं. वहीं, गुरुवार (27 जून, 2024) को भी BSE ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 79 हजार का आंकड़ा पार किया. आपको बता दें कि ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी के बीच सेंसेक्स ने पहली बार 79,000 के लेवल को पार किया है. वहीं, निफ्टी (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) भी हर दिन नए हाई पर पहुंच रहा है.
BSE और Nifty का नया रिकॉर्ड
गुरुवार (27 जून, 2024) को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 339.51 अंक उछलकर 79,013.76 के नए हाई लेवल पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज और ICICI बैंक जैसे शेयरों में खरीदारी से इसमें काफी मदद मिली. दूसरी तरफ निफ्टी ने भी वापसी की और 97.6 अंक बढ़कर 23,966.40 के अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.
इन कंपनियों के शेयरों ने लगाई दौड़
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, JSW स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील जैसे शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहे. वहीं, मारुति, टेक महिंद्रा, HCL टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो सबसे बड़े फिसड्डी रहे. अनुमान है कि आने वाले समय में भी बाजार में तेजी बनी रहेगी.
यह भी पढ़ेंः MONSOON 2024: NCR में राहत की बरसात, IMD ने किया दिल्ली में मानसून पहुंचने का एलान; फटाफट नोट करें डेट