Share Market Update: आज एक बार फिर शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स ने बुधवार को अपना ऑल टाइम हाई टच किया.
26 June, 2024
Share Market Update: शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार में काफी उछाल देखने को मिला. इस वजह से सेंसेक्स ने अपना ऑल टाइम हाई लेवल टच किया. हालांकि, जल्द ही शेयर बाजार को उतार-चढ़ाव के रुझान का सामना करना पड़ा. इसके बाद प्रोफिट बुकिंग के बीच मार्केट फ्लैट होने लगी.
BSE ने लगाया हाई
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 134.64 अंक चढ़कर 78,188.16 पहुंचा. यानी बुधवार को BSE अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी 28.2 अंक बढ़कर 23,749.50 पर पहुंचा.
इन कंपनियों के बढ़े शेयर
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, ICICI बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, NTPC, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स जैसे शेयर सबसे ज्यादा बढ़त में रहे. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC बैंक, टाटा स्टील और JSW स्टील लुढ़क गए.
अमेरिकी बाजार का हाल
बात करें एशियाई बाजारों की तो इसमें सियोल और टोक्यो बढ़त में रहे, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट देखी गई. मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त पर बंद हुए. बीते दिन ग्लोबल ऑइल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत चढ़ कर 85.36 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, FII ने मंगलवार को 1,175.91 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जिसका असर शेयर बाजार पर साफ देखा गया.
मंगलवार का हाल
मंगलवार को BSE बेंचमार्क 712.44 प्वाइंट यानी 0.92 प्रतिशत उछल कर 78,053.52 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 183.45 प्वाइंट यानी 0.78 प्रतिशत उछल कर 23,721.30 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट; मानसून को लेकर भी आया ताजा अपडेट