Share Market News : लोकसभा के एग्जिट पोल के नतीजों के बाद सोमवार (03 जून) को सेंसेक्स में भारी उछाल देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 2,000 अंक से ज्यादा चढ़ गया. वहीं, NSE (Nifty) में 600 अंक से ज्यादा का उछाल देखा गया.
Share Market News : एग्जिट पोल के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भारी जीत का अनुमान लगाया गया था, जबकि 31 मई को GDP के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आए हैं. साथ ही शेयर बाजारों में पांच दिन की गिरावट का सिलसिला 31 मई को थम गया. बेंचमार्क सेंसेक्स 75 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था. 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 75.71 अंक बढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ.
‘तेजी से विस्फोट’
एग्जिट पोल (Exit Polls) के नतीजे आने के बाद दिग्गज बाजार विशेषज्ञों ने बाजार में शानदार तेजी आने की भविष्यवाणी की थी, जो आज सच हो गई है. उनका कहना था कि सोमवार यानी 3 जून को शेयरों और सूचकांकों में जोरदार बढ़त देखने को मिलेगी. मार्केट एक्सपर्ट ने तो एग्जिट पोल (Exit Polls) के परिणामों के दम पर ही सोमवार, 3 जून को शेयर बाजार (Stock market) में ‘तेजी का विस्फोट’ होने की भविष्यवाणी की थी.
सप्ताह भर में 20 फीसदी का उछाल
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि अधिकांश शेयर सप्ताह भर में 20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. जिन शेयरों को लेकर अब तक अनुमान लगाया गया है कि वे अगले तीन या छह महीनों में कमजोर स्थिति में रहेंगे, वे भी अब तेजी से बढ़ सकते हैं, जिसको देखते हुए 03 जून की सुबह बीएसई (BSE) 2621.98 अंक की तेजी के साथ 76,583.29 अंक पर खुला. वहीं निफ्टी (Nifty) भी 578.70 अंक चढ़कर 23,109.40 अंक पर पहुंच गया. दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Mumbai Local Block: मुंबई और ठाणे में स्टेशन पर विकास कार्य की वजह से 900 ट्रेन रद्द, यात्रियों को हो रही है परेशानी