Home Business Share Market Close Highlights: भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 455 अंक गिरा

Share Market Close Highlights: भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 455 अंक गिरा

by Live Times
0 comment
Sensex falls

Share Market Close Highlights: स्थानीय शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट रही. कारोबार के दूसरे हिस्से में मुनाफावसूली का जोर रहने से सेंसेक्स 455 अंक और निफ्टी 152 अंक गिर गया.

18 April, 2024

Share Market Close Highlights: उतार-चढ़ाव बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स भारी उतार-चढ़ाव के बीच दोपहर बाद अचानक फिसल गया और अपना सारा शुरुआती लाभ गंवाते हुए नुकसान के साथ बंद हुआ। ये 454.69 अंक यानी 0.62 प्रतिशत कमजोर होकर 72,488.99 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के ऊपरी और निचले स्तर के बीच 1,107.38 अंक का भारी उतार-चढ़ाव देखा गया. इस उठापटक को इसी से समझा जा सकता है कि सेंसेक्स अपराह्न 1.31 बजे 73,135.5 अंक पर था लेकिन दो मिनट के बाद ही ये 72,817.03 पर आ गया, जो 318.47 अंक की तगड़ी गिरावट को दर्शाता है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 152.05 अंक यानी 0.69 प्रतिशत गिरकर 21,995.85 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान निफ्टी 22,326.50 के ऊपरी और 21,961.70 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से नेस्ले में सर्वाधिक 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. कम विकसित देशों में ज्यादा चीनी की मौजूदगी वाले शिशु दूध उत्पादों की बिक्री करने की खबरें आने से नेस्ले के शेयर टूट गए.

इसके अलावा टाइटन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी गिरकर बंद हुए. दूसरी तरफ भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, इन्फोसिस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए.

वहीं, एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढत के साथ बंद हुए. यूरोप के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. बुधवार को अमेरिकी बाजार निचले स्तर पर बंद हुए थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत गिरकर 86.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,468.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की थी.

बुधवार को रामनवमी के मौके पर शेयर बाजार बंद थे. बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 456.10 अंक गिरकर 72,943.68 अंक पर रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 124.60 अंकों की गिरावट के साथ 22,147.90 अंक पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर पहले फेस में होगा मतदान, जानें मैदान में है कौन-कौन

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00