Pawan Khera On SEBI : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को पीसी में कहा कि घोटाले की कई परतें खुल रही हैं. उन्होंने इस पूरे मामले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब मांगा है.
Pawan Khera On SEBI : SEBI चीफ माधबी पुरी बुच को लेकर लगातार कांग्रेस निशाना साध रही है. मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उन पर निशाना साधा है. पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी को इस मुद्दे पर बोलना होगा. उन्हें जवाब देना चाहिए.
माधबी पुरी बुच पर कांग्रेस का हमला जारी
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Security Exchange Board Of India) की चीफ माधबी पुरी बुच पर कांग्रेस का हमला जारी है. लगातार दूसरे दिन पत्रकार वार्ता करके कांग्रेस ने SEBI की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच पर हमले किए. सोमवार को कांग्रेस पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमेन पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस घोटाले की कई परतें खुल रही हैं.
पवन खेड़ा ने किया बड़ा दावा
यहां पर बता दें कि SEBI प्रमुख हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से विपक्षी दलों के निशाने पर हैं, जिसमें अदाणी ग्रुप में निवेश के दावे किए गए थे. इससे पहले सोमवार को पत्रकार वार्ता करके कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ ने SEBI की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच पर बहुराष्ट्रीय बैंक आईसीआईसीआई से रिटायरमेंट के बाद भी मोची सैलरी लेने आरोप लगाया था. पवन खेड़ा ने दावा किया है कि SEBI चीफ माधबी बुच साथ तीन संस्थानों से सैलरी ले रही थीं. उनके मुताबिक, ICICI बैंक, ICICI प्रुडेंशियल और SEBI से एक साथ सैलरी ले रही थीं. ‘ऐसे में माधबी पुरी बुच को इस्तीफा देना चाहिए. उधर, इन आरोपों पर बैंक ने आरोप का खंडन किया है और इन आरोपों पर उचित कानूनी कदम उठाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले CM हेमंत सोरेन, बोले- पूरी ताकत से चालाएंगे सरकार