Parliament Budget Session 2024 : राहुल गांधी ने कहा कि हमारे परीक्षा सिस्टम में बहुत सारी गड़बड़ियां हैं. हमारे देश के लाखों छात्रों को अब अपने एग्जाम सिस्टम को लेकर चिंता हो रही है.
22 July, 2024
Parliament Budget Session 2024 : संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार को जमकर घेरा. नीट पेपर लीक के बहाने उन्होंने कहा कि हमारे परीक्षा सिस्टम में बहुत सारी गड़बड़ियां हैं. हमारे देश के लाखों छात्रों को अब अपने एग्जाम सिस्टम को लेकर चिंता हो रही है. अगर आपके पास पैसे हों तो आप पेपर खरीद सकते हैं.
शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की उठी मांग
राहुल गांधी ने सवाल किया कि आप खराब सिस्टम को ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं. कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की. इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा सुप्रीम कोर्ट में यह मामला चल रहा है. पेपर लीक के अब तक सबूत नहीं मिले हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने भी शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार पेपर लीक का एक रिकॉर्ड बनाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ केंद्र तो ऐसे हैं कि जहां 2,000 से अधिक छात्र पास हुए. जब तक शिक्षा मंत्री रहेंगे, देश के छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा.
पीएम मोदी ने मीडिया को किया संबोधित
वहीं, मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आई है. तीसरी पारी का पहला बजट रखने का सौभाग्य मिला है. भारत के लोकतंत्र की गौरव यात्रा की अतयंत गरिमापूर्ण घटना के रूप में देश इसे देख रहा है.
यह भी पढ़ें : NEET UG 2024 परीक्षा मामले में सुनवाई शुरू, याचिकाकर्ताओं ने दी दलील- NTA ने भी माना, पेपर हुआ लीक