सरकारी प्रतिभूति बाजार (government securities market) में खुदरा निवेशकों की भागीदारी को आसान बनाने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने अहम कदम उठाया है.
Reserve Bank of India Mobile App : सरकारी प्रतिभूति बाजार (government securities market) में खुदरा निवेशकों की भागीदारी को आसान बनाने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने अहम कदम उठाया है. खुदरा निवेशकों की भागदारी को और सुनिश्चित करने और इसे आसान बनाने के लिए मकसद से RBI एक मोबाइल ऐप लाएगा. इसका एलान शुक्रवार को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया. उन्होंने चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए इस बाबत यह प्रस्ताव किया.
क्या है ‘डायरेक्ट पोर्टल’ ऐप ?
अब केंद्रीय बैंक की ओर से कहा गया है कि इस पहुंच को और सुगम तथा बेहतर बनाने के लिए रिटेल ‘डायरेक्ट पोर्टल’ का एक मोबाइल ऐप बनाया जा रहा है. यह ऐप निवेशकों को अपनी सुविधानुसार चलते-फिरते उपकरण और सामान खरीदने और बेचने में सक्षम बनाएगा. RBI का यह मोबाइल ऐप जल्द ही खुदरा निवेशकों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
यहां पर बता दें कि नवंबर, 2021 में प्रस्तुत की गई आरबीआई की रिटेल ‘डायरेक्ट स्कीम’ व्यक्तिगत निवेशकों को केंद्रीय के साथ गिल्ट खाते बनाए रखने और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करने की सुविधा प्रदान करती है. इसके साथ-साथ यह योजना निवेशकों को शुरुआती नीलामी में प्रतिभूतियों को खरीदने के अलावा एनडीएस-ओएम मंच से प्रतिभूतियों को खरीदने और बेचने में सक्षम बनाती है.
गौरतलब है कि RBI शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं करने का एलान किया है और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है. महंगाई को 4 प्रतिशत पर लाने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से नीतिगत दर को यथावत रखा गया है. यहां पर बता दें कि यह लगातार सातवां मौका है, जब रेपो रेट में किसी तरह की तब्दीली नहीं की गई है.
यहां भी पढ़े- Lok Sabha Election 2024 : वोटिंग से पहले जमुई में RJD और LJP आमने सामने, अर्चना कुमारी ने परिवारवाद का लगाया आरोप